लापरवाही : खुला रह गया रेल फाटक, गुजर गई हमसफर एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में लेहड़ा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह अजीब नजारा दिखा। स्टेशन के बगल का समपार फाटक खुला था और आनंद विहार से चलकर गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए गुजर गई। यह नजारा देख आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं रेल विभाग के जिम्मेदार गेट की खराबी बताकर कॉशन लगाकर ट्रेन गुजारने की बात कह रहे हैं।
दिल्ली के आनंद विहार से चलकर गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की सुबह 9.15 बजे लेहड़ा स्टेशन से गुजरी। जिस समय ट्रेन गुजरी, समपार फाटक बंद ही नहीं था। लेहड़ा रेलवे स्टशेन सीनियर सेक्शन इंजीनियर बढ़नी के अंडर में आता है। इस मामले में एईएन नार्थ गोंडा जीबी सिंह का कहना है कि किसी खराबी के कारण गेट बंद नहीं हो रहा था। गेटमैन ने इसकी सूचना लेहड़ा से पहले बृजमनगंज स्टेशन पर दे दी थी। इसके बाद कॉशन यानी फाटक के दोनों तरफ लाल झंडी लगाकर यातायात रोकते हुए सावधानी पूर्वक ट्रेन को गुजारा गया। इसमें लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है।