बच्चों ने भविष्य की सोच के साथ मॉडल बनाये
एसवीएम. पब्लिक स्कूल मानीराम में लगे वार्षिक विज्ञान व हस्तकला प्रदर्शनी एवं मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. के एन सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहाकि हम स्वयं एवं अपने परिवार के लिए अध्ययन न करें अपितु हमारे अध्ययन का उद्देश्य योग्य बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदत्त जैन ने कहा कि बिना संस्कार के शिक्षा अधूरी एवं अनुपयोगी है। संस्कार युक्त शिक्षा मानव को मानव बनाती है। विज्ञान प्रर्दशनी में प्रथम रेनवाटर हार्वेस्टिंग, द्वितीय बायो टॉइलेट एवं तृतीय ऑटोमेटिक सिंगल कंट्रोल के मॉडल को मिला। सामाजिक विज्ञान वर्किंग प्रर्दशनी में प्रथम सेक्टर्स ऑफ इकोनॉमी, द्वितीय सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं तृतीय पर्यावरण प्रादूषण के मॉडल को मिला।