धूप खिलने के साथ ही खिले चेहरे लेकिन ठंड अभी करती रहेगी परेशान

धूप खिलने के साथ ही खिले चेहरे लेकिन ठंड अभी करती रहेगी परेशान 


मौसम ने सोमवार को करवट ली। धूप खिली तो गोरखपुर में लोगों के चेहरे भी खिल गए। हालांकि सुबह घने कोहरे की वजह से सड़क पर लोगों को काफी दिक्कत हुई। 



आमतौर पर माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद मौसम साफ होने लगता है। लेकिन इस साल ठंड के खिंचते चले जाने से लोग थोड़ी दिक्कत महसूस कर रहे हैं। सोमवार की सुबह भी घने कोहरे और ठंड ने लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो ठंड अभी कुछ और दिन यूं ही परेशान करती रहेगी।


बर्फीली हवाओं की वजह से अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। जनवरी के अंतिम तीन दिन हल्की बारिश भी हो सकती है जिससे ठंड और बढ़ जाने की सम्भावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ठंड ने इस साल आधी सदी का रिकार्ड तोड़ दिया है।