हाईकोर्ट पहुंचे रामभुआल, 18 को जवाब दाखिल करेगा प्रशासन
फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में एफआईआर के खिलाफ पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। रामभुआल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिला प्रशासन से इस प्रकरण में रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट में इस याचिका पर 18 को सुनवाई होनी है। कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन 18 फरवरी को अपना पक्ष रखेगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता तैयारी की है।
दारा निषाद ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद जिस लाइसेंस नंबर पर रायफल लेकर चल रहे हैं वह फर्जी है। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी (शस्त्र) से इस प्रकरण में रिपोर्ट मांगी थी। प्रभारी अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक बेचू यादव निवासी मुंडेरा थाना बड़हलगंज के नाम 3912 क्रमांक से डीबीबीएल शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया है। इसकी पुष्टि मूल पत्रावली से भी करा ली गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने एसएसपी से भी रिपोर्ट मांगी। वहां से मिली रिपोर्ट से साफ हुआ कि बेचू की मौत छह वर्ष पूर्व हो चुकी है।
बेचू की मौत के बाद उसके घरवालों ने डीबीबीएल जमा करा दिया। बेचू की पत्नी गीता ने भी इस मामले में तहरीर दी है। कई स्तरों की जांच के बाद पुष्टि हो गई कि बेचू के लाइसेंस नंबर 3912 पर ही पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने रायफल की खरीद की है। पुष्टि के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बड़हलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है।
एक थाने में एक ही नंबर पर दो व्यक्तियों को लाइसेंस संभव ही नहीं है। पूर्व मंत्री ने दूसरे के लाइसेंस नंबर पर फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाकर रायफल खरीदी है। इस मामले की हाईकोर्ट में 18 को सुनवाई होनी है। जिला प्रशासन मजबूती के साथ पक्ष रखेगा।
के. विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी
असलहा बरामदगी के लिए पूर्व मंत्री रामभुआल को ढूंढ रही पुलिस
- असलहा बरामद होने के बाद आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाएगी पुलिस
- पूर्व मंत्री पर फर्जी लाइसेंस बनवाकर राइफल खरीदने में हुआ है केस
पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद अवैध राइफल के साथ पिछले एक सप्ताह से गायब हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है। रामभुआल की गिरफ्तारी और अवैध राइफल बरामद करने के बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाने की भी तैयारी है।
फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवा कर असलहा खरीदने के मामले में पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद के खिलाफ बड़हलगंज कोतवाली में बीते शुक्रवार की रात जालसाजी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में घर तथा अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है हालांकि अभी तक रामभुआल का पता नहीं चल पाया है।
बड़हलगंज कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद की तलाश में उनके घर और ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। रामभुआल अपने घर से फरार हैं। अवैध राइफल भी अभी बरामद नहीं हो सकी है। राइफल उन्हीं के पास है। राइफल मिलने के बाद आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई जाएगी।